Reema Lagoo Ke Anokhe Kirdar, रीमा लागू के अनोखे किरदार

रीमा लागू आज हमारे बीच नहीं है लेकिन  Reema Lagoo Ke Anokhe Kirdar  के बारे में आपको जानकारी देंगे रीमा लागू का जन्म 21 जून 1958 को हुआ था

Reema Lagoo Ke Anokhe Kirdar, रीमा लागू के अनोखे किरदार

रीमा लागू ने शुरुआत छोटे पर्दे से की थी बाद में वह बड़े पर्दे पर भी नजर आई रीमा लागू ने बहुत सारे अपने जीवन में रोल किए थे लेकिन सबसे ज्यादा दर्शकों के बीच वह मां के रोल में पसंद की गई

 

यह भी Read करेंUttar Pradesh Kanya Sumangla Yojana Apply Online

 

रीमा लागू ने मां का रोल इस तरीके से किया था जिस तरीके से माँ का बर्ताव होता है एक मां अपने बच्चों के लिए बहुत चिंतित रहती है मां जिस तरीके से प्यार करती है ,किस तरह से अपने बच्चों को डांटती है, जिस तरह से समझाती है, रीमा लागू के अंदर वह सब खूबियां मौजूद थी जो एक परफेक्ट मां के अंदर पाई जाती हैं इसलिए वह दर्शकों के बीच में मां के रोल के लिए काफी फेमस हुई और दर्शकों ने भी उन्हें उनकी इस अदा के लिए काफी पसंद किया जब रीमा लागू ने शुरुआत की थी तो शुरू में मराठी सिनेमा से की और बाद में धीरे-धीरे बॉलीवुड में आ गई

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

रीमा लागू के कुछ फेमस रोल, Reema Lagoo Ke Anokhe Kirdar

 

रीमा लागू ने अपने कैरियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी बाद में उनकी एंट्री मराठी फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में होने लगी
रीमा लागू ने मां के ऐसे बहुत सारे रोल किए हैं बॉलीवुड फिल्मों में रीमा लागू को मां के रोल के लिए बॉलीवुड में एक खास जगह मिली 59 साल की उम्र में रीमा लागू ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया 18 मई 2017 को उनकी मृत्यु हो गई थी
आज आपको रीमा लागू के कुछ दमदार और फेमस रोल के बारे में बताने वाले हैं

 

यह भी Read करेंSonu Sood Biography In Hindi,Wife,Filmy Career,Net Worth,Mob. Number

दिलवाले, Reema Lagoo Ke Anokhe Kirdar

 

दिलवाले मूवी में रीमा लागू ने अजय देवगन की मां का रोल किया था अजय देवगन को जब रवीना टंडन से प्यार हो जाता है तो मामा ठाकुर अपनी टांग बीच में अड़ा देते हैं

जिसके कारण अजय देवगन को परेशानी होने लगती है फिर उस परेशानी में रीमा लागू जो मां का रोल करती हैं वह उनका साथ देती हैं अपने बेटे अजय देवगन के लिए रीमा लागू जो फिल्म में रोल करती हैं मामा ठाकुर उनके ऊपर जुल्म भी बहुत करता है और दर्शकों को उनकी मां का रोल काफी पसंद आया था दिलवाले मूवी में

 

मैंने प्यार किया Movie, Reema Lagoo Ke Anokhe Kirdar

 

मैंने प्यार किया, मूवी जो 1989 में रिलीज हुई थी रीमा लागू ने सलमान की मां का रोल किया था रीमा लागू ने मां का रोल इस तरह का किया था

मैंने प्यार किया मूवी में जो सलमान के दिल का हाल बहुत अच्छी तरीके से समझती हैं उनकी केयर करती हैं और अपनी बहू को बेटियों की तरह मानती है इसी खासियत की वजह से रीमा लागू को मां के रोल लिए सुपरहिट किरदार माना जाता था जिसकी वजह से वह काफी मशहूर हुई थी

 

Vaastav movie , 

 

सुपरहिट फिल्मों में से वास्तव मूवी का नाम काफी फेमस रहा है रीमा लागू ने वास्तव मूवी में संजय दत्त की मां का रोल किया था जैसा कि वास्तव मूवी में आप लोगों ने देखा होगा

रीमा लागू जिन्होंने मां का रोल किया था वास्तव मूवी में वह अपने बेटे संजय दत्त को आखिर में गोली मार देती हैं ऐसा करना मां के लिए पॉसिबल नहीं होता है लेकिन इस रोल से रीमा लागू ने साबित किया था एक मा अपने बेटे को मुक्ति देने के लिए कुछ भी कर सकती है वास्तव मूवी से रीमा लागू मां के रोल के लिए काफी चर्चा में रही

 

कुछ कुछ होता है Movie

 

कुछ कुछ होता है मूवी 1998 में रिलीज हुई थी इस मूवी में रीमा लागू ने काजोल की मां का रोल किया था मूवी में काजोल को अपना पहला प्यार ना मिलने के कारण काजोल की मां यानी रीमा लागू काजोल के दर्द को अच्छी तरीके से समझती हैं और एक मां की तरह काजोल के साथ हमदर्दी के साथ व्यवहार करती हैं

और कहती हैं काजोल से ‘जो घर प्यार नहीं समझोtey की नींव पर बना हो बेटी वो घर नहीं मकान होता है , रीमा लागू का यही प्यार भरा अंदाज और अपने बच्चों को समझाने का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया

 

Hum आप के हैं कौन movie

 

मूवी हम आपके हैं कौन 1994 में रिलीज हुई थी मूवी में रीमा लागू ने दो बेटियों की मां का रोल निभाया था पहली बड़ी बेटी रेणुका शहाणे और दूसरी बेटी माधुरी दीक्षित थी मूवी में बड़ी बेटी रेणुका शहाणे की मौत हो जाती है

बड़ी बेटी की मौत के बाद रीमा लागू के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ता है जिसकी वजह से वह दुखी रहने लगती हैं इतना दुख के बावजूद रीमा लागू अपने परिवार को बांध के रखती हैं इसी अदाकारी की वजह से वह फिल्मों में मां के रोल के लिए काफी प्रचलित रही

 

Hum saath saath हैं movie:

 

रीमा लागू ने हम साथ साथ है मूवी मैं 4 बच्चों की मां का रोल किया था यह मूवी 1999 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में भी सलमान की मां के रोल के साथ साथ और 3 बच्चों की मां का रोल किया था

Reema Lagoo Ke Anokhe Kirdar, रीमा लागू के अनोखे किरदार

रीमा लागू लोगों के बहकावे में आकर वह अपने सौतेले बेटे के साथ सौतेला व्यवहार करती हैं और उसे अपने से अलग कर देती हैं बाद में उन्हें लगता है मैंने यह गलत किया बाद में वह अपने बेटे और उनके बच्चों को घर ले आती हैं इससे यह पता चलता है कि मां कैसी भी हो लेकिन उसको अपने बच्चों की चिंता हमेशा रहती है

 

Final word Reema Lagoo :

 

इस पोस्ट में  Reema Lagoo ke anokhe kirdar की खबर आपको  कैसी लगी हमने आप को सही खबर देने की पूरी कोशिश की है अगर इस पोस्ट में हमसे कोई गलती हुई हो तो आप  हमें कमेंट करके जरूर बताएं

अगर आप को पोस्ट अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए Social Media हैंडल Baton से अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और please follow my website press the Bell icon अच्छी अच्छी  इनफार्मेशन के लिए

धनयबाद :

Disclaimer:

किसी भी तरह के नुकसान की ज़िम्मेदारी स्वयं यूजर की होगी khabarnews4.com किसी भी तरह के हानि की ज़िम्मेदारी नहीं लेता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *