BPL Ration Card पर कितना राशन मिलता है केसे Apply करें और कितने प्रकार के राशन कार्ड होते हैं

दर्शकों आपको बताते हैं ,  BPL Ration Card पर कितना राशन मिलता है केसे Apply करें और कितने प्रकार के राशन कार्ड होते हैं,  कौन से राशन कार्ड का क्या मतलब होता है, राशन कार्ड का रंग कितने तरीके का होता है ,और राशन कार्ड बनवाने के लिए किया करना पड़ता है

आइए जानते हैं BPL Ration Card पर कितना राशन मिलता है केसे Apply करें और कितने प्रकार के राशन कार्ड होते हैं

ये भी पढ़ें:

Film shole ke “saambha” ki beti ke husn ke dewane hain laakhon। फिल्म शोले के “सांभा” की बेटी के हुस्न के दीवाने हैं लाखों

ये भी पढ़ें:

chaarjing ka jhanjhat khatm, ab phon aavaaj se chaarj hoga । चार्जिंग का झंझट खत्म, अब फोन आवाज से चार्ज होगा

 

1. अंत्योदय राशन कार्ड

BPL Ration Card पर कितना राशन मिलता है केसे Apply करें और कितने प्रकार के राशन कार्ड होते हैं

इसका मतलब होता है (अंतिम व्यक्ति का उदय) यह राशन कार्ड शहर और गांव के सबसे गरीब लोगों को प्रदान किया जाता है इस राशन कार्ड को लेने के लिए आपकी monthly इनकम ₹225 या उससे कम होना जरूरी है

अंत्योदय राशन कार्ड के द्वारा सारी सुविधाएं मिलती हैं जिसके लिए आप Eligible होते हो अंत्योदय राशन कार्ड से आप 35 किलो तक राशन ले सकते हैं जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल आपको दिया जाएगा राशन कार्ड का प्रयोग Proof के लिए भी किया जा सकता है

 

ये भी पढ़ें:   Top 5 – T -20 Mein Sabse Tez 100 Run Lagane Walon Ke Naam

ये भी पढ़ें:   ( अब लड़किओं को 15००० की मदद ) Uttar Pradesh Kanya Sumangla Yojana Apply Online

 

2.BPL राशन कार्ड

इसका मतलब होता है ( Below Poverty Line / गरीबी रेखा से नीचे) अगर आप गरीबी रेखा से नीचे आते हैं तो आप बीपीएल राशन कार्ड के जरिए राशन की सुविधा लें सकते हैं

 

बीपीएल राशन कार्ड की सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए आपकी इनकम अगर आप गांव में रहते हैं तो 6400 रुपए, और अगर आप शहर में रहते हैं तो आपकी इनकम ₹12000 या उससे कम होना चाहिए

अगर इसके रंग की बात करें तो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग इस राशन कार्ड का रंग होता है वैसे मुख्यता तौर पर इसका रंग हरा पीला और नीला पाया जाता है अगर आपको इस तरह के रंग का राशन कार्ड दिखाई देता है तो आप मान सकते हैं यह गरीबी रेखा से नीचे वाला BPL राशन कार्ड है

अगर बात करें (BPL) बीपीएल राशन कार्ड पर राशन मिलने की तो 10 से 20 किलो तक राशन मिलता है प्रत्येक परिवार को और अगर मिलने वाले राशन के Price ,और इसकी मात्रा की बात करें तो यह सब राज्य सरकार के ऊपर निर्भर होता है

3.APL राशन कार्ड(Above Poverty Line)

BPL Ration Card पर कितना राशन मिलता है केसे Apply करें और कितने प्रकार के राशन कार्ड होते हैं

इसका मतलब होता है (निम्न मध्यम वर्गीय परिवार) यह राशन कार्ड उन परिवारों को मिलता है जिस परिवार की वार्षिक इन कम गांव क्षेत्र में 6400 रुपये से ज्यादा है और शहर में 12 हजार से ज्यादा होती है इस राशन कार्ड के (सब्सिडी) के माध्यम से आप कोटेदार से मिट्टी का तेल और कुछ राशन ले सकते हैं

4.सफेद राशन कार्ड: 

इस राशन कार्ड से आप सब्सिडी वाली किसी भी तरीके की योजना का लाभ नहीं पा सकते यह राशन कार्ड केबल एक Proof के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है

राशन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स में से एक है इसको आप Proof के तौर पर , जिस तरीके से आप ड्राइविंग लाइसेंस ,आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आदि यूज़ करते हैं आप राशन कार्ड का Proof के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं .

बहुत सारी जगहों पर राशन कार्ड मांगा जाता है प्रूफ proof  के लिए तो आप इस राशन कार्ड को वहां यूज कर सकते हैं, अगर आपने इंश्योरेंस करा रखा है तो आपकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को निकालने में राशन कार्ड बहुत मदद करता है

अगर अगर आप समझते हैं हमारी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी है इस समय राशन कार्ड की जरूरत है नहीं है तो आप यह गलत समझते हैं राशन कार्ड आप जरूर बनवा लें क्यों राशन कार्ड आपको जगह-जगह बहुत सारी योजनाओं में बहुत सारे जगह पर Proof देने में मदद करेगा

 

राशन कार्ड अप्लाई करने की जानकारी

1.अगर आप राशन कार्ड OFF LINE अप्लाई करना चाहते हैं तो आप अपने कोटेदार से पूरी जानकारी ले सकते हैं
2.और आप राशन कार्ड ON LINE अप्लाई करना चाहते हैं तो आप जन सेवा केंद्र (Csc) पर जाकर राशन कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं

Final word of this Post BPL Ration Card पर कितना राशन मिलता है केसे Apply करें और कितने प्रकार के राशन कार्ड होते हैं और राशन कार्ड बनवाने के लिए किया करना पड़ता है

इस पोस्ट में आपको यह  खबर  कैसी लगी

हमने आप को सही खबर देने की पूरी कोशिश की है अगर इस पोस्ट में हमसे कोई गलती हुई हो तो आप  हमें कमेंट करके जरूर बताएं

अगर आप को पोस्ट अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए Social Media हैंडल Baton से अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और please follow my website press the Bell icon अच्छी अच्छी  इनफार्मेशन के लिए

धनयबाद :

Disclaimer:

किसी भी तरह के नुकसान की ज़िम्मेदारी स्वयं यूजर की होगी khabarnews4.com किसी भी तरह के हानि की ज़िम्मेदारी नहीं लेता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *