दर्शकों आज हम आपको जानकारी देते हैं डायरेक्ट सेलिंग कंपनी और (Rcm Business ) आरसीएम बिजनेस क्या है
सफल होने के लिए आपको Rcm में किस तरह काम करना चाहिए
Rcm मैं आप काम कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
यह काम आप अपने गांव या शहर से भी शुरू कर सकते हैं
अनपढ़ हो या पढ़े लिखे इसमें हर तरीके का आदमी काम कर सकता है
बस आपको इसके Rcm Business plan को सही से समझने की जरूरत है
तो आज आप को फुल जानकारी मिलने वाली है
Please ये भी Read करे: Neha Kakkar की (जीवनी)
Biography-हिन्दी में-Wiki-Age-
instagram-Affair आदि की जानकारी
Rcm की Detail ,Rcm Business Plan, Products, Rcm बिजनेस इनकम History, आदि की..
Table of Content
- 1 Rcm की Detail ,Rcm Business Plan, Products, Rcm बिजनेस इनकम History, आदि की..
- 2 Rcm की Details:
- 3 RCM Business का मुश्किल दौर:
- 4 RCM Again Start:
- 5 Rcm Business plan फुल जानकारी:
- 6 Business करने के लिए मुख्य काम Rcm का :
- 7 Business Plan:
और आखिर में हमने कुछ ऐसे सवाल (FAQ) डाले हैं जो लोग अधिकतर पूछते रहते हैं
Ye भी Read करे : Oppo A 54
धमाकेदार Offer – खरीदिए 2021 का best Mobile
सबसे पहले Rcm की शॉर्ट इनफार्मेशन एक नजर में
Rcm ka full नाम Right Concept of Marketing Owner ka नाम त्रिलोकचंद छाबड़ा किसके अन्तर गत Fashion Sutings Private Ltd. इसके अंतर्गत Rcm काम करता है Nature डायरेक्ट सेलिंग कंपनी स्थापना 1977 Fashion Sutings Private Ltd के नाम से Rcm की शुरूआत सन 2000 Top 10 में रही 1977 - 1986 कहां पर स्थापना हुई भीलवाड़ा राजस्थान इंडिया Registration Mca ke अधीन, 1988 में jaypur राजस्थान, India 🇮🇳 FDSA की FOUNDER MEMBER है Rcm Investment कितनी करनी होगी 0 rupe Product कितने है लगभग 700 से ज्यादा Income कितने प्रकार की होती है Rcm मे 3 Type income
1.performance Bonus 2. Royalty Income 3. Technical BonusJoining के लिए Rcm में लगभग 1000 ka समान खरीदना होगा Rcm लीगल है बिल्कुल लीगल है
Rcm की Details:
Rcm का पूरा नाम- Right Concept of Marketing है यह एक कांसेप्ट है मार्केटिंग करने का
जोकि Fashion Sutings Private Limited के अंतर्गत काम करता है और ( FSPL ) के नाम से जाना जाता है
कंपनी की स्थापना सन 1977 जयपुर राजस्थान में हुई
1986 में आरसीएम टॉप 10 कंपनी में अपना नाम बना चुकी थी
इसका रजिस्ट्रेशन राजस्थान सरकार द्वारा 1988 को एमसीए के अधीन किया गया
Rcm के मालिक का नाम त्रिलोकचंद छाबड़ा और करुण जैन कछार है
कंपनी ने अपना डायरेक्ट सेलिंग प्लान सन 2000 में शुरू किया था जो अभी भी चल रहा है
FDSA की फाउंडर मेंबर रह चुकी है
आरसीएम, FDSA के लिस्ट के अनुसार लगभग अभी 25 कंपनियां इसमें रजिस्टर्ड है
जिसमें से कुछ कंपनी का नाम है (एम आई लाइफस्टाइल) (My Recharge) ,Life Care आदि है
कंपनी में लगभग अभी 2.5 करोड़ से ज्यादा डिस्काउंट कार्ड अभी तक बनाए जा चुके हैं
Store की बात करें All over India mein लगभग 11,000 से ज्यादा उपलब्ध है
RCM में प्रोडक्ट की संख्या लगभग 700 से ज्यादा हो चुकी है
जिसमें से गुड मॉर्निंग से लेकर गुड नाईट तक के प्रोडक्ट मौजूद हैं
कंपनी ने 2500 मेगा वाट का प्लान बनाया है
बनाने का पूरे हिंदुस्तान में जिसमें से कुछ जगहों पर यह बन भी चुके हैं
APNA सुझाव जरूर दें kesi है यह Post
RCM Business का मुश्किल दौर:
जब RCM की शुरुआत सन 2000 में हुई
तब अपने शुरुआती दौर में RCM अच्छे से ग्रोथ कर रही थी
लेकिन जैसे-जैसे टाइम बीत ता गया
और सन 2011 आते आते कंपनी को Loss होने लगा
इसकी वजह थी कुछ कंपनियां जो लोगों से पैसा लेकर उनसे डबल या डेढ़ गुणा करने का वादा करती थी
लोगों के साथ फ्रॉड करती थी
इसके बाद राजस्थान सरकार ने जितनी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां थी सब पर छापा मारा
इसी के साथ साथ (Rcm) आरसीएम को भी बंद कर दिया गया
जिसके बाद आरसीएम को काफी नुकसान उठाना पड़ा
2011 में इस घटनाक्रम के बाद लोगों का विश्वास उठ ने लगा
जिस समय यह घटना हुई उस टाइम सरकार को भी नहीं पता था
एम एल एम कंपनी (डायरेक्ट सेल कंपनी)
और यह जो दूसरी कंपनी थी फर्जी बाड़े बाली , इस के बीच के अंतर के बारे में
जिसके कारण RCM में जो लोग जॉइन थे
उनको बहुत बड़ी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ा
RCM मैं ज्वाइन लोगों ने कई महीनों तक कंपनी का साथ दिया
और धरने भी दिए ताकि कंपनी को दोबारा चालू किया जा सके
RCM Again Start:
अंत में राज्य सरकार ने डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की गाइड लाइन बनाकर
सन 2012 में कंपनी को चालू करने का आदेश दे दिया
RCM मैं जो ज्वाइन लोग थे उन लोगों की मेहनत रंग लाई
और उन लोगों ने सिस्टम से कंपनी को दोबारा हासिल किया
जो कि किसी की भी लिए पाना मुश्किल होता है
आज के वक्त में आरसीएम कंपनी एक लीगल कंपनी मानी जाती है
जो कि राजस्थान सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है
तो आप लोग भी चाहे अगर आपकी मर्जी हो तो इस कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं
और रोजगार पा सकते हैं साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं
Rcm Business plan फुल जानकारी:
Rcm डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की तरह ही काम करती है
अगर आप चाहें डेली बेसिस पर अपने पर्सनल यूज़ के लिए आप सामान खरीद सकते हैं
लेकिन अच्छा बिजनेस करने के लिए इसमें लोगों को जोड़ना जरूरी है
तो चलिए जानते हैं Rcm Business plan की जानकारी
Business करने के लिए मुख्य काम Rcm का :
जैसा कि आप लोग जानते हैं RCM में ज्वाइन होने के लिए
आपको तकरीबन ₹1000 के प्रोडक्ट परचेज करना पड़ते हैं
जिसके बाद आप एक स्पॉन्सर के मालिक बन जाते हैं
और उसके बाद आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं
Business Plan:
इसके अलावा जो Person कंपनी में ज्वाइन होता है
वह कंपनी के मूल्य से कम दाम में Product खरीद कर आगे रिटेलर को Sale कर सकता है
जिससे वह अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकता है
2. सबसे जरूरी बात
Rcm ज्वाइनर ( Person ) को अपने ही जैसे एक बंदे को अपने डाउनलाइन यानी जोड़ना पड़ता है
याद रखे दोस्तों आदमी को अपने साथ जोड़ने पर आपको प्रॉफिट नहीं मिलता है
आपको Profit जब मिलेगा जब आप के नीचे वाला Person या डाउन लाइन प्रोडक्ट परचेज करेगा
और उसके बाद जो आपकी डाउनलाइन है वह भी अपनी कोई डाउनलाइन
यानी नीचे आदमी जुड़ेगा उसके बाद वह माल को परचेज करेगा
And उसका कमीशन आपको मिलेगा
और आपकी डाउन लाइन को भी मिलेगा कैसे आइए जानते हैं
कैसे करता है RCM का income Plan काम :
सबसे पहले Business Volume ke बारे में एक नजर डालते हैं
आखिर इसका मतलब क्या होता है और क्यों उसे बिजनेस वॉल्यूम के नाम से जाना जाता है
Rcm में जो Person ज्वाइन हो चुका है
और वह बिजनेस करता है और उस बिजनेस का जितना टोटल अमाउंट आता है
उसी को बिजनेस वॉल्यूम कहा जाता है
क्योंकि उसी अमाउंट के ऊपर हमारा कमीशन को निकाला जाता है
तो आइए जानते हैं आरसीएम का इनकम प्लान किस तरीके से काम करता है
और कितने तरीके की इनकम प्राप्त होती है RCM में ज्वाइन करने वाले को
और उस इनकम को पाने के लिए
आरसीएम ज्वाइनर को कौन-कौन सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है
3 Type की Rcm में Income होती है :
A. परफारमेंस Bonus
B. Royality इनकम
C. Technical बोनस
One by one करके इनकम को समझते हैं
A. परफारमेंस Bonus:
परफारमेंस Bonus के हिसाब से आरसीएम में
काम करने वाले डायरेक्ट सेलर को
जितना डायरेक्ट सेलर का बिजनेस वॉल्यूम होगा यानी (Total sale ) ke ऊपर
निर्धारित की गई प्रतिशत की मात्रा के अनुसार उनको उनका परसेंटेज दिया जाता है
जैसा कि दिए गए नीचे Photo में दिखाई दे रहा है

Example से समझते है:
जैसे सलमान नाम का एक लड़का आरसीएम में काम करता है
और उसकी बिजनेस वॉल्यूम यानी टोटल सेल 10000 Rupees हुई
तो दिए गए ऊपर चित्र के अनुसार सलमान को 10000 Rupees का 14 %
Commission मिलेगा जो बनता है 1400 रूपए
इसी तरह से आप जैसे जैसे आरसीएम में अपनी सेल को इनक्रीस करते रहोगे
और अपनी टीम के द्वारा भी सेल को इनक्रीस करवाने में मदद करोगे
तो आपका प्रॉफिट वैसे-वैसे बढ़ता रहेगा
B. Royality इनकम:
Rcm मे डायरेक्ट सेलर को Royality बोनस के अनुसार
3% से लेकर 8% तक बोनस दिया जाता है है
जैसा कि नीचे दिए गए Photo में दिखाई दे रहा है

Rcm में ज्वाइन काम करने वालों को
Royality Income को प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तों का सामना करना पड़ता है
जैसे: Rcm की शर्त
Royality इनकम के लिए हर साल
आपकी पर्सनल Purchase 1500 से ज्यादा की बिजनेस वॉल्यूम होना जरूरी है
1: आपको अगर आरसीएम में 3% परसेंट रॉयल्टी प्राप्त करना है
तब आपको First Leg में 3,50,000 बिजनेस वॉल्यूम next
Second Leg मे 1,15000 हजार का बिजनेस वॉल्यूम करना जरूरी होता है
First leg का मतलब होता है जिसमें सबसे ज्यादा प्रोडक्ट Purchase किया हो
2: आप अगर 4.5% प्रतिशत Royality प्राप्त करना चाहते हैं
तो आपको अपने फर्स्ट leg का बिजनेस वॉल्यूम 3,50,000
और दूसरी leg का बिजनेस वॉल्यूम 1,70,000 करना आवश्यक है
तभी आपको 4.5% रॉयल्टी मिलेगी
3: 6% Royality प्राप्त करने के लिए
अपने फर्स्ट leg का बिजनेस वॉल्यूम 3,50,000 और
OTHER Leg ka बिजनेस बोलियम 2,60,000 होना चाहिए
तभी आपको 6% रॉयल्टी मिलेगी
4: इसके अलावा आपको 8% रॉयल्टी प्राप्त करना हो तो
अपने फर्स्ट leg का बिजनेस वॉल्यूम 3,50,000 और
Other leg का भी बिजनेस बोलियम 3,50,000 होना चाहिए
इसके बाद ही आप 8% रॉयल्टी के हकदार होगे
C. Technical बोनस :
Rcm Dricet Saller यानी जो आदमी काम करता है आरसीएम में उसको को
Rcm के टोटल Business वॉल्यूम टर्नओवर में से 1% से leke 5% tak दिया जाता है
Example के लिए नीचे दिए गए Photo आप में देख सकते hai.

यदि आप यह बोनस पाना चाहते हैं तो
इसके लिए आरसीएम ने कुछ शर्ते रखी हैं आइए देखते हैं क्या?
1: Technical बोनस लेने के लिए जो पर्सन आरसीएम में काम कर रहा है
उसको प्रत्येक माह 15 सो रुपए का प्रोडक्ट अपने इस्तेमाल के लिए खरीदना होगा
यह खरीदारी आरसीएम ज्वाइनर को उस टाइम करनी होती है
जिस year वह Technical बोनस हासिल करना चाहता है
2: इस बोनस को हासिल करने के लिए
Rcm ज्वाइनर को 8 प्रतिशत रॉयल्टी income , 3 Month तक लगातार प्राप्त करना है
तभी आप टेक्निकल बोनस को पा सकते हैं
3: अगर आरसीएम डायरेक्ट saller अपनी फर्स्ट leg के अलावा
और दूसरी leg se 5 लाख से ज्यादा का बिजनेस वॉल्यूम करता है तो
इसके बाद Rसीएम डायरेक्ट सेलर अपनी उस other leg से टेक्निकल बोनस पाने का हकदार हो जाता है
4: Technical बोनस डायरेक्ट saller को first leg में जितने भी डायरेक्ट सेलर होंगे
उनके बोनस में se Minus करने के बाद देना पड़ता है
Rcm Business करना अब और हुआ आसान:
आरसीएम में काम करने वालों के लिए अब काम करना और भी आसान हो गया है
अभी के समय आरसीएम ने अपना एक ऐप लॉन्च किया है
उस App में आप ko आरसीएम से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी
App के द्वारा आप कठिन से कठिन चीज को आसानी से समझ कर कर सकते हैं
अगर आप Rcm Business App डाउनलोड करना चाहते हैं तो App पर Click करे
Rcm Business Product कौन-कौन से हैं:
Rcm में प्रोडक्ट के बारे में कहां जाएं तो इस टाइम कई प्रकार के प्रोडक्ट हैं
और अगर प्रोडक्ट की संख्या की बात की जाए तो लगभग 700 से ज्यादा अभी प्रोडक्ट मौजूद है
आरसीएम में गुड नाइट से लेकर गुड मॉर्निंग तक के लगभग सारे के सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं
जिसमें से कुछ प्रोडक्ट के नाम हैं
जैसे- पर्सनल केयर प्रोडक्ट ,होम केयर प्रोडक्ट ,इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट, हेल्थ केयर प्रोडक्ट और भी अन्य तरीके का प्रोडक्ट जैसे कपड़ा भी मौजूद है
आरसीएम अपने पास Nutricharge जैसे प्रोडक्ट भी रखती है
इस प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन को चुना गया था और उन्होंने इस प्रोडक्ट का ad भी किया था

Rcm के Product पैकिंग की बात करें तो
प्रोडक्ट के पैकिंग की क्वालिटी देखने में काफी अट्रैक्टिव लगती है
और अगर इसके प्रोडक्ट Price के बारे में कहा जाए तो जो दूसरी कंपनियां हैं नेटवर्क मार्केटिंग की
जेसे. Amway, Glage , forever आदि उनसे कहीं ज्यादा बेहतर और अफोर्डेबल हैं
टकले होने से बचे बालों का झड़ना
खत्म करें और डैंड्रफ को भी खत्म करें यह लोशन neo hair
lotion Neo Hair Lotion Use kese kren-Benifit-Price-Side Effects-Ingredients- etc..
दोस्तों अब बढ़ते हैं आपके FAQ सवालों की तरफ:
1: Rcm सरकार द्वारा रजिस्टर या Ligal है या नहीं
अभी के समय Rcm राजस्थान सरकार द्वारा रजिस्टर है और यह पूरी तरह लीगल है
2: क्या Rcm में जॉइनिंग की कोई फीस लगती है
यहां पर आपको जॉइनिंग के लिए किसी भी तरीके की कोई फीस नहीं लगती है
लेकिन कंपनी के नियम के अनुसार
आपको स्पॉन्सरशिप लेने के लिए ₹1000 के प्रोडक्ट परचेज करना पढ़ते हैं
उसमें आप को कमीशन भी मिल जाता है
3: Rcm मैं ज्वाइन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं
आरसीएम में ज्वाइन होने के लिए
आपके पास आधार कार्ड , या वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है
इसी के साथ अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप अपने माता-पिता का आईडी प्रूफ दे सकते हैं
बाद में और भी डाक्यूमेंट्स की जानकारी देना पड़ती है
जैसे पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी
4: Rcm किस तरह से ज्वाइन की जाती है
Rcm मैं ज्वाइन होने के लिए
आपको एक स्पॉन्सरशिप जैसे- ऑपलाइन या डायरेक्ट सेलर की जरूरत पड़ती है
Upलाइन आप को जुड़ेगा तो आप उसकी डाउन लाइन बन जाएंगे
जुड़ने के लिए अपलाइन का होना बहुत जरूरी है
5: आरसीएम में लोगों को जोड़ना जरूरी है
Rcm मैं लोगों को जोड़ना पड़ता है लेकिन जोड़ने से आपको प्रॉफिट नहीं मिलता है
आपको प्रॉफिट तब मिलेगा जब जुड़ने वाला Person आरसीएम से प्रोडक्ट परचेज करेगा
लेकिन आप आरसीएम से अच्छा पैसा कमाना चाहते है
Iske लिए आपको टीम बनाकर काम करना होगा
6: Rcm का हेड ऑफिस कहां पर है
आरसीएम का हेड ऑफिस भीलवाड़ा जयपुर राजस्थान में उपस्थित है
7: Rcm का मालिक कौन है
आरसीएम के मालिक T C छाबड़ा जी हैं
Final word of this पोस्ट :
Rcm Business kiya hai | Rcm Business plan फुल Information , आप को केसी लगी
हमने आप को सही Khabar(खबर) देने की पूरी कोशिश की है
अगर इस Post में हमसे कोई गलती हुई हो तो, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं
Post अच्छी लगी हो तो,नीचे दिए गए (Social Media )हैंडल Baton से
अपने दोस्तों (Friends)के साथ कृपा कर ke जरूर Share करें
please follow my website, press the Bell icon, अच्छी अच्छी इनफार्मेशन के लिए
धनयबाद :