Top 5 – T -20 Mein Sabse Tez 100 Run Lagane Walon Ke Naam

रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में हुआ आप को जानकारी देंगे Top 5 – T -20 Mein Sabse Tez 100 Run Lagane Walon Ke Naam की  इनका पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है अगर बात करें वनडे क्रिकेट मैच मैं डबल शतक लगाने की तो रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी के नाम से जाने जाते हैरोहित शर्मा ने अपने 20, 20 मैच की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 9 सितंबर 2007 को की थी

Top 5 - T -20 Mein Sabse Tez 100 Run Lagane Walon Ke Naam

T20 मैचों में भी रोहित शर्मा का अच्छा प्रदर्शन रहा है 22 दिसंबर 2017 को रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में 100 रन बनाकर अपना नाम नंबर वन पोजीशन में हासिल किया

इसी मैच में टोटल रन टीम ने 260 रन बनाए थे रोहित शर्मा ने इस मैच में 118 रन की पारी खेली थी रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में 118 रन ,
इसमें 12 चौक और 10 छक्के लगाए थे इस मैच में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था इसी के साथ ही उनको T20 मैचों में सबसे तेज रन बनाने वाला माना जाता है इसी के साथ शर्मा के Instagram में followers की संख्या 19.5 Millon से ज्यादा है

 

ये भी Read करें : Reema Lagoo Ke Anokhe Kirdar, रीमा लागू के अनोखे किरदार

 

100 प्रसिद्ध लोगों में से फोर्ब्स इंडिया 2015 के अनुसार रोहित शर्मा को 8 बा स्थान मिला ,अपनी टीम को आईपीएल खिताब जिताने का रिकॉर्ड इनके पास तीसरे कप्तान का है
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट मैच की शुरुआत आयरलैंड टीम के अगेंस्ट की थी 23 जून 2007 को

 

Top 5 – T -20 Mein Sabse Tez 100 Run Lagane Walon Ke Naam: डेविड एंड्रयू मिलर

डेविड मिलर का जन्म 10 जून 1989 को साउथ अफ्रीका के नेटाल, पीटरमैरिट्सबर्ग ,में हुआ था इनका पूरा नाम डेविड एंड्रयू मिलर, और बैटिंग की बात करें तो डेविड बाएं हाथ के बैट्समैन माने जाते हैं और दाएं हाथ से स्पिन बॉलिंग भी करते हैं डेविड मिलर किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान भी रह चुके हैं

Top 5 - T -20 Mein Sabse Tez 100 Run Lagane Walon Ke Naam

डेविड मिलर ने 2017 में 29 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था उन्होंने 100 रन मात्र 35 ही गेंद में बना दिए थे जिसकी वजह से यह काफी चर्चा में रहे बात करें इस मैच में पारी की तो उन्होंने 101 रन की पारी खेली थी इस मैच में उन्होंने 9 छक्के 7 चौके मारे थे जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में रहे

रोहित शर्मा के साथ साथ 35 गेंदों में शतक बनाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के पास वी है जिसकी वजह से यह दोनों खिलाड़ी पहली पोजीशन पर बने हुए हैं
अगर बात करें इनके वनडे मैच की तो डेविड मिलर ने जिंबाब्वे के खिलाफ 15 अक्टूबर 2010 को वनडे मैच में पहला अर्ध शतक लगाया था

 

Top 5 – T -20 Mein Sabse Tez 100 Run Lagane Walon Ke Naam: हज़रतुल्ला ज़ज़ाई अफगानिस्तान

हज़रतुल्ला ज़ज़ाई अफगानिस्तान के जांबाज क्रिकेट खिलाड़ी के नाम से जाने जाते हैं यह लेफ्ट हैंड साइड के बैट्समैन है इनका जन्म 23 मार्च 1998 को हुआ था ज़ज़ाई ने पहला मैच Twenty , Twenty, का संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 2016 को खेला था

हजरत उल्लाह ज़ज़ाई ने आयरलैंड के खिलाफ 42 गेंदों में 100 रन 23 फरवरी 2019 को यह रिकॉर्ड बनाया था इस रिकॉर्ड के बाद से ही हजरत उल्लाह ज़ज़ाई दूसरी पोजीशन पर बने हुए हैं इस मैच में हजरत उल्लाह ज़ज़ाई का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा

उन्होंने 62 गेंदों में 162 रन बनाए थे जिसमें 11 चौके 16 छक्के शामिल थे इस मैच के बाद हजरत उल्लाह ज़ज़ाई दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहे ज़ज़ाई ने आयरलैंड के खिलाफ 27 अगस्त दो हजार अट्ठारह को अपनी टीम अफगानिस्तान के लिए वनडे मैच खेला था
22 गेंदों में अर्ध शतक लगाने वाले हजरत उल्लाह ज़ज़ाई अपने टीम के सबसे तेज और पहले बल्लेबाज है यह रन आयरलैंड टीम के खिलाफ अगस्त 2018 में बनाए थे

अगर रिकॉर्ड की बात करें तो हजरत उल्लाह  ने लीजेंड्स के खिलाफ 14 अक्टूबर 2018 को छह छक्के एक ओवर में लगाकर अपना रिकॉर्ड कायम किया इसी के साथ ही 12 गेंदों में T20 मैच में अर्ध शतक सबसे तेज लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया

 

Top 5 – T -20 Mein Sabse Tez 100 Run Lagane Walon Ke Naam: रिचर्ड एर्न्स्ट लेवी

रिचर्ड लेवी दक्षिण अफ्रीका टीम के दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं इनका पूरा नाम रिचर्ड एर्न्स्ट लेवी है लेकिन  इनकी बॉलिंग के बारे में बात करें तो रिचर्ड लेवी दाहिने हाथ के मीडियम फास्ट बॉलर हैं रिचर्ड लेवी अपनी टीम में बल्लेबाज की भूमिका के लिए जाने जाते हैं

रिचर्ड लेवी ने सन 2012 ,19 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेला था इस मैच में इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा मैच के दौरान 45 गेंदों में रिचर्ड एर्न्स्ट लेवी ने 100 रन बनाए थे

जिसकी वजह से वह काफी प्रसिद्ध हुए 45 गेंद में रन बनाने के बाद वह T20 मैच में सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड उनके पास तीसरे पायदान पर हैं इस मैच में रिचर्ड लेवी ने 5 चौके ,13 छक्के मारे थे

साल 2012 में रिचर्ड लेवी ने दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए टी ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय 13 मैच खेले थे लेकिन बात करें t ट्वेंटी मैच मैं सबसे ज्यादा रन , की तो उन्होंने 117 रन की नाबाद पारी खेली थी यही इनका सबसे ज्यादा स्कोर माना जाता है

कन्नौर लोकेश राहुल:

लोकेश राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है वह बेसिकली कर्नाटक बेंगलुरु के रहने वाले हैं लेकिन इंडिया के लोकेश राहुल और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस इन दोनों खिलाड़ियों ने मात्र 46 गेंदों में 100 रन बनाए थे इन्होंने यह रन वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बनाए थे

लोकेश राहुल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टाइम आने पर वह विकेट कीपर भी करना जानते हैं लोकेश राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ T20 मैच में 51 गेंदों में 110 रन की नाबाद पारी खेली थी लेकिन वह मैच भारत जीत ना सका

राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत 2014 और 2015 के टेस्ट मैच से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी लेकिन राहुल ने अपना पहला शतक ऑस्ट्रेलिया सिडनी में दूसरे टेस्ट मैच में बनाया था

 

Top 5 – T -20 Mein Sabse Tez 100 Run Lagane Walon Ke Naam: दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस

अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस की तो इन्होंने भी 46 गेंदों में 100 रन बनाए थे इनका पूरा नाम फ्रेंकोइस डु प्लेसिस है फाफ डू प्लेसिस ने क्रिकेट मैच खेलने की शुरुआत 2012 से की लोग इनको फाफ नाम से जानते हैं

फाफ डू प्लेसिस राइट हैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज हैं अगर बात करें बोलिंग की तो राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलिंग भी करते हैं और इनकी भूमिका की तो यह T20 के कप्तान भी रह चुके हैं

क्रिस गेल वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज:

क्रिस गेल वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज के नाम से जाने जाते हैं क्रिस गेल का पूरा नाम क्रिस्टोफर हेनरी गेल है वो एक हीटिंग बाएं हाथ के बल्लेबाज है

Top 5 - T -20 Mein Sabse Tez 100 Run Lagane Walon Ke Naam

लेकिन बात करें T20 मैच की तो क्रिस गेल ने 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया यह शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एरोन जेम्स फिंच:

इसके साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी AJ फिंच राइट हैंड के बल्लेबाज है इनका पूरा नाम एरोन जेम्स फिंच है इसी के साथ साथ slow स्पिन बॉलिंग भी करते हैं इन्होंने भी इंग्लैंड टीम के खिलाफ T20 मैच में 47 गेंदों में शतक पूरा किया था

Final word of This Post :

इस पोस्ट में  Top 5 – T -20 Mein Sabse Tez 100 Run Lagane Walon Ke Naam  की खबर आपको  कैसी लगी हमने आप को सही खबर देने की पूरी कोशिश की है अगर इस पोस्ट में हमसे कोई गलती हुई हो तो आप  हमें कमेंट करके जरूर बताएं

अगर आप को पोस्ट अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए Social Media हैंडल Baton से अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और please follow my website press the Bell icon अच्छी अच्छी  इनफार्मेशन के लिए

धनयबाद :

Disclaimer:

किसी भी तरह के नुकसान की ज़िम्मेदारी स्वयं यूजर की होगी khabarnews4.com किसी भी तरह के हानि की ज़िम्मेदारी नहीं लेता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *