आज हम आप को Tips for skin care in Hindi के बारे में बताएंगे काला और गोरा रंग सब कुदरत का दिया हुआ है लेकिन इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में आप अपनी स्किन पर कील मुंहासे के दाग, झाइयां ,ड्राइनेस आदि से परेशान है
लेकिन स्किन को स्वस्थ और गोरा रखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे जो आपकी स्किन केयर में बहुत उपयोगी साबित होंगे
यह भी Read करें: Health Tips in Hindi, Diet Chart ,Weight Loss, Weight gain, healthy breakfast in hindi, Morning walk ke fayde-
Tips for skin care in Hindi, कील मुंहासे खत्म, झाइयां खत्म करें
Table of Content
- 1 Tips for skin care in Hindi, कील मुंहासे खत्म, झाइयां खत्म करें
- 2 Dry Skin, Oily Skin, Pimple केसे खत्म करें, Gora होने ke उपाय आदि|
- 2.1 कच्चे आलू का इस्तेमाल Tips for skin care in Hindi:
- 2.2 शहद से बनाएँ Face चमकदार Tips for skin care in Hindi:
- 2.3 बेसन और सेब Face के लिए फायदेमंद:
- 2.4 Face के लिए कपूर और नारियल तेल का इस्तेमाल:
- 2.5 हल्दी चंदन का इस्तेमाल फेस Skin के लिए :
- 2.6 फलों से बनाएं फेस पैक Tips for skin care in Hindi:
- 2.7 हल्दी के साथ मलाई का मिश्रण Face Skin के लिए :
- 2.8 सनस्क्रीन चेहरे के लिए जरूरी Tips for skin care in Hindi:
- 2.9 ड्राई Face स्किन के लिए:
- 2.10 ऑयली Face स्किन के लिए Tips for skin care in Hindi:
- 2.11 पिंपल्स जड़ से खत्म करें
- 2.12 एलोवेरा Gel फेस Skin के लिए:
- 2.13 नींबू रस Face Skin के लिए फायदेमंद :
- 2.14 दही फेस पैक के फायदे:
- 2.15 टमाटर से करें डार्क सर्कल का खात्मा:
- 2.16 अनार फेस पैक के फायदे:
- 2.17 बादाम और दूध से करें चेहरा गोरा:
Dry Skin, Oily Skin, Pimple केसे खत्म करें, Gora होने ke उपाय आदि|
दोस्तों skin का ख्याल रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात
आपको अपनी लाइफ स्टाइल में कुछ बेसिक सा परिवर्तन करना जरूरी है
अच्छा भोजन खाना और नींद सही तरीके से लेना आदी
लड़का हो या लड़की सब खूबसूरत दिखना पसंद करते हैं
अगर आप प्राकृतिक तरीके से चेहरे को सुंदर बनाना चाहते हैं
तो नीचे दिए हुये tips को इस्तेमाल करें हम आपको आगे कुछ ऐसे ही फेस स्किन टिप्स की जानकारी देंगे
जो आप फॉलो करके अपनी फेस स्किन को अच्छा चमकदार, गोरा, पिंपल लेस बना सकते हैं
यह भी Read करें: Asaduddin Owaisi Baography in Hindi, Education, Mobile Number, Age, Wife, Children, Net Worth & Family history
कच्चे आलू का इस्तेमाल Tips for skin care in Hindi:
आलू के द्वारा आप अपनी स्किन से डार्क स्पॉट पिगमेंटेशन से निजात पा सकते हैं
यही नहीं अगर आपकी स्किन डार्कनेस होती जा रही है तो आप आलू का फेस मास्क भी लगा सकते हैं
जो काफी फायदेमंद होता है चेहरे पर कच्चे आलू को कद्दूकस से घिस कर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें
लेकिन अगले दिन कच्चा दूध फेस पर लगाएं ऐसा करने से फेस के दाग धब्बे हल्के होने लगते हैं
और इसके बाद कद्दूकस किया हुआ खीरा चेहरे पर इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा की क्लीनिंग और tening करता है
शहद से बनाएँ Face चमकदार Tips for skin care in Hindi:
चेहरे की स्किन की चमक बरकरार रखने में शहद बहुत फायदेमंद साबित होता है
जैतून का तेल और नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा का निखार बना रहता है
शहद और पिसे हुए बादाम ,मिल्क पाउडर का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा खूबसूरत और जवान दिखती है
बेसन और सेब Face के लिए फायदेमंद:
सेब और बेसन फेस की त्वचा के लिए जड़ी बूटी की तरह काम करता है
बेसन में थोड़ा सेब का रस मिला लें और उसके बाद पेस्ट बनाकर चेहरे पर अच्छी तरीके से लगाएं
सूख जाने के बाद पानी से अच्छी तरह से तरह से धो लें
ऐसा रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं
Face के लिए कपूर और नारियल तेल का इस्तेमाल:
प्रदूषण और धूल मिट्टी आदि की वजह से कील मुंहासे और दाने होने लगते हैं
थोड़ा कपूर और नारियल तेल ले इसको अच्छी तरीके से मिक्स कर लें
इसके बाद चेहरे पर नारियल तेल और कपूर जो मिक्स किया था उससे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें
10 से 15 मिनट मसाज करने के बाद उसको पानी से साफ कर ले
और कच्चे दूध के साथ रोज सुबह चेहरा साफ करें ऐसा करने से आपकी त्वचा धीरे धीरे चमकने लगती है और दाग धब्बे भी कम होने लगती है
हल्दी चंदन का इस्तेमाल फेस Skin के लिए :
चंदन और हल्दी फेस की त्वचा के लिए जड़ी बूटी मानी जाती है
चेहरे के लिए चंदन बहुत फायदेमंद माना जाता है थोड़ा पिसा हुआ चंदन लें और उसमें आधी चुटकी हल्दी मिला ले
उसके साथ गुलाब जल भी डालें और पेस्ट तैयार कर लें पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरीके से लगाएं
सूख जाने के बाद चेहरा और गर्दन को कच्चे दूध से साफ करें ऐसा रोजाना करने से त्वचा में ग्लो और चमक आने लगती है
फलों से बनाएं फेस पैक Tips for skin care in Hindi:
एंटी ऑक्सीडेंटस फलों में अच्छी मात्रा में पाया जाता है
जो त्वचा को हाइड्रेट करने ka काम करते हैं और धीरे-धीरे दाग धब्बे भी हल्के होने लगते है
face पैक बनाने ke लिए आधा पका केला, एक टुकड़ा पका हुआ पपीता, आधा चम्मच शहद ka मिश्रण बना लें
रोजाना रात को सोने से पहले और सुबह को इस्तेमाल करें
20 से 25 minute बाद पानी से धो लें रोजाना इस्तेमाल करने से दाग धब्बों से राहत मिलती है और face पर शाइनिंग आने लगती है
हल्दी के साथ मलाई का मिश्रण Face Skin के लिए :
एक चुटकी हल्दी पाउडर और छोटा चम्मच एक मलाई ले उसमें थोड़ा गुलाब जल डालें
तीनों को एक साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें इसके बाद चेहरे पर हल्के हाथों से कुछ देर तक मसाज करें
और मसाज करने के बाद उसे छोड़ दें और 20 से 25 मिनट बाद चेहरे को ताजा पानी या गुनगुने पानी से साफ कर लें
इस तरह रोज करने से चेहरे का रंग निख रेगा और दाग धब्बे भी चले जाएंगे
सनस्क्रीन चेहरे के लिए जरूरी Tips for skin care in Hindi:
सूर्य से निकलने वाली यूवी घातक किरणों से सनस्क्रीन हमारे फेस की त्वचा की रक्षा करता है
कोई भी मौसम हो ठंड ,गर्मी, बरसात जब भी आप घर से बाहर निकले तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से फेस की त्वचा Damage होने के कम चांस होते हैं
ड्राई Face स्किन के लिए:
फेस का रूखापन दूर करने के लिए मिल्क फेस पैक बेस्ट माना जाता है
अगर आप चाहे तो शहद और दही का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं
ऐसा नियमित करने से चेहरे का रूखापन धीरे-धीरे कम होने लगता है
ऑयली Face स्किन के लिए Tips for skin care in Hindi:
अगर फेस की स्किन बहुत ज्यादा ऑइली है तो मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं
मुल्तानी मिट्टी ऑइली फेस के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है ऐसा एक दिन छोड़कर एक दिन करें धीरे धीरे ऑइली स्किन में आपको फायदा नजर आएगा
पिंपल्स जड़ से खत्म करें
चेहरे पर आप पिंपल्स से बहुत परेशान हैं तो पिंपल्स कंट्रोल फेस पैक आपके लिए फायदेमंद होगा
फेस पैक बनाने के लिए नीम की हरी पत्तियां ले और उसको अच्छी तरह से पीस लें
और चेहरे पर नीम फेस पैक को अच्छी तरीके से लगाएं लगाने के कुछ देर बाद उसे पानी से साफ कर लें
ऐसा रोजाना करने से आप पिंपल्स की समस्या से निजात पा सकते हैं
एलोवेरा Gel फेस Skin के लिए:
फेस स्किन में एलोवेरा बहुत फायदा करता है
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से चेहरे के काले दाग धब्बे धीरे धीरे खत्म होने लगते हैं
चेहरे पर एलोवेर जेल लगाएं और कुछ देर के लिए उसे छोड़ दें सूखने के बाद उसको हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें
ऐसा करने से आपकी फेस की स्किन चमकने लगेगी और दाग धब्बे भी खत्म होने लगेंगे
नींबू रस Face Skin के लिए फायदेमंद :
नींबू विटामिन सी से भरपूर माना जाता है नींबू का रस चेहरे के काले दाग धब्बों में जड़ी बूटी की तरह काम करता है
आधा नींबू ले उसका रस निकाल ले और चेहरे पर अच्छी तरीके से लगा ले
सूख जाने के बाद उसे पानी से धो लें ऐसा करने से आपकी त्वचा चमकने लगेगी
ध्यान रखें: नींबू का रस लगाकर धूप में ना जाएं ऐसा करने से फेस का रंग काला हो सकता है तो इस बात का खास ध्यान रखें
दही फेस पैक के फायदे:
दही में लैक्टिक एसिड की मात्रा पायी जाती है दही फेस skin के लिए नेचुरल तरीके से शाइनिंग का काम करता है
दही फेस पैक बनाने के लिए दही दलिया और नींबू को एक साथ में मिलाएँ
दही फेस पैक लगाने से नेचुरल तरीके से चेहरे के दाग धब्बे खत्म होने लगते हैं त्वचा चमकने लगती है
टमाटर से करें डार्क सर्कल का खात्मा:
टमाटर फेस skin के लिए बहुत फायदेमंद होता है एक टमाटर ले उस को बीच से काट लें
और काटने के बाद दोनों भाग से फेस पर गोलाई करके मसाज करें
कुछ देर मसाज करने के बाद उसको छोड़ दे और जब वह सूख जाए
तो पानी से साफ कर ले ऐसा करने से चेहरे के डार्क सर्कल धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं
अनार फेस पैक के फायदे:
फेस पैक बनाने के लिए थोड़ी मलाई ने उसमें एक चुटकी हल्दी डालें और दो चम्मच अनार का रस
इसको अच्छी तरह से मिक्स कर ले जब उसका पेस्ट तैयार हो जाए तो फेस पर लगाएं
थोड़ी देर तक लगा रहने दे जब सूख जाए तो उसे पानी से साफ कर लें
बादाम और दूध से करें चेहरा गोरा:
चार पांच बदाम लें उसको दूध में डाल दें जब बादाम फूल जाएं तो उसे दूध के साथ अच्छी तरह पीस ले
रात को सोने से पहले चेहरे पर बादाम और दूध के मिश्रण से मसाज करें और ऐसे ही छोड़ दें
सुबह उठकर ताजे पानी से चेहरा साफ कर ले ऐसा करने से चेहरे पर गिलो पा सकते हैं
Warning:
हमारा काम आपको जानकारी देना था, वैसे अधिकतर टिप्स नेचुरली हैं अगर आपको यह टिप्स use करने के बाद किसी भी तरह की LRG. या problem या नुकसान होता है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, और इसका जिम्मेदार khabarnews4.com किसी भी तरह से नहीं होगा
Conclusion: Tips for skin care in Hindi |Face त्वचा की देखभाल के लिए
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में Tips for skin care in Hindi, कील मुंहासे खत्म
झाइयां खत्म करें, Dry Skin, Oily Skin, Pimple kese remove kren, Gora होने ke उपाय आदि|
की जानकारी देने की पूरी कोसिस की है , आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो, तो
आप इसे अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए Social Media Handle Button से Share जरूर करें ।
दोस्तों हमने इस पोस्ट में जो जानकारी दी है अगर उसमें कोई त्रुटि हो , आप हमें COMMENT करके अपना सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद:
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.